Rampur news: अनियंत्रित इनोवा कार हाइटेंशन पोल से टकराई 6 की मौत , 3 की हालत नाजुक

SHARE:

 

फहीम खान ,

वरिष्ठ संवाददाता, रामपुर

यूपी के रामपुर में शुक्रवार  देरशाम  आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो मासूम बच्चे भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र के लालपुर में बिजली घर के पास एक तेजरफ्तार इनोवा कार अचानक एक हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गई जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए ।

 

इस घटना में मौके पर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ , मृत लोगों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला  ने बताया कि एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर हाईटेंशन पोल से टकरा गई जिसमें मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई, वही पांच अन्य लोग भी घायल हो गए जिसमें 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!