राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के रामलीला मैदान में रविवार देर शाम रामलीला मंचन की शुरुआत भव्य तरीके से हुई। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और विधायक डीसी वर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और विधायक डीसी वर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पगचिन्हों और उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा कि राम के आदर्शों का अनुसरण करने से रावण रूपी बुराइयों का अंत होगा और समाज में भाईचारा, प्रेम और सद्भावना कायम होगी।
मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रामलीला मंचन अगले 15 दिनों तक जारी रहेगा और 5 अक्टूबर को इसका समापन होगा। मंचन का अभिनय अयोध्या से आए कलाकार करेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, अनुसूचित जाति आयोग सदस्य उमेश कठेरिया, अजय सक्सेना, संजय सिंह चौहान, रमन जयसवाल, प्रदीप गुप्ता, ममता गंगवार, कैलाश शर्मा, विजय कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




