सनातनियों को जगाने के लिए दिल्ली से अयोध्या तक यात्रा कर रहे राजकुमार 

SHARE:

मीरगंज। कहते है जहाँ चाह, वहां राह। जब आदमी सोच लेता है तो  उसके लिए कोई भी काम असंभव नहीं होता। ऐसा ही एक कारनामा करने की ठान ली है दिल्ली के रहने वाले राजकुमार ने ,राज कुमार  दिल्ली में भरा   पूरा परिवार हैं। चार बेटे हैं  बेटी  भी है । ट्रांसपोर्ट का काम भी बढ़िया चलता हैं। घर में कार बाइक सब कुछ हैं। लेकिन राजकुमार  भक्ति मार्ग पर चल पड़े है। राजकुमार ने जिसके चलते अपने परिवार से दूरी भी बना ली है।
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर रहने वाले राजकुमार ने बसंत पंचमी 14 फरवरी के दिन दिल्ली से अपनी यात्रा प्रारम्भ की थी और 16 फरवरी को मीरगंज पहुँचे इस  दौरान  राजकुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की।   राज कुमार ने  मीडिया को बताया कि प्रतिदिन 100 किलोमीटर चलना उनका लक्ष्य हैं। लगभग सात सौ किलोमीटर का सफर राज कुमार  एक सप्ताह में पूरा कर लेंगे।राज कुमार यह भी बताते हैं कि उनका लक्ष्य सनातनियों को जगाना है।  हालांकि वह दिल्ली से चलने के बाद पहली रात पिलखुआ और दूसरी रात मुरादाबाद में रुके थे। शुक्रवार को रात्रि विश्राम बरेली में होगा।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!