बरेली। समाजसेवी संस्था जीनियस सेवा ग्रुप

कार्यक्रम में पहुंचते ही कैंट विधायक और अन्य अतिथियों ने राजेंद्र अग्रवाल का पुष्पमाला और पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद राजेंद्र अग्रवाल ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे सभी 174 बुजुर्ग माता-पिता की हर प्रकार की जांच, इलाज, ऑपरेशन, दवाइयां, रहना और खाना अब राजश्री मेडिकल कॉलेज में पूरी तरह निःशुल्क होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल की गाड़ी बुजुर्गों को लाने और ले जाने के लिए भी उपलब्ध रहेगी और उन्हें किसी भी प्रकार का आर्थिक खर्च नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर संस्था सचिव एडवोकेट मनोज पांडेय ने कैंट विधायक का स्वागत किया। वहीं कैंट विधायक ने राजश्री कॉलेज के चालीस डॉक्टरों को ‘जीनियस चिकित्सक सेवा रत्न 2025’ सम्मान से नवाजा और वृद्धजनों को भोजन व फल वितरण किया।
महिला अध्यक्ष पूनम चंद्रा ने वृद्धाश्रम के अधीक्षक एम.एस. यादव समेत कई पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में सुरेंद्र अग्रवाल और एड. मनोज पांडेय ने राजश्री ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, डायरेक्टर रोहन वंसल, डीन डॉ. वी.के. अग्रवाल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. डब्ल्यू.पी. सिंह को ‘विशिष्ट चिकित्सक सेवा अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया।
आभार प्रकट करते हुए एड. अनिल दिवेदी, सुभाष अग्रवाल, प्रमोद मित्तल और शील कुमार सक्सेना ने कहा कि राजेंद्र अग्रवाल का यह संकल्प समाज सेवा की मिसाल है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ इस बार 265 लोगों ने लिया।




