राजूदास का बरेली में विवादित बयान कहा भारत में रहने वाले सभी सनातनी हिन्दू

SHARE:

बाबर एक विदेशी आक्रांता

Advertisement
,

बरेली : हनुमान गढ़ी के महंत राजदास ने ओवैसी के साथ शफीकुर रहमान  को निशाने पर लेते कहा कि ओवैसी और शफीकुर रहमान को समाज का भेदिया और जहर घोलने होने वाले व्यक्ति  है।  उन्होंने यह भी  कहा कि इन्होंने तलवार के डर से सलवार पहन ली।  इन्हें एक ना एक दिन धर्म परिवर्तन करना होगा।  इनकी घर वापसी होनी ही है।

 

 

भारत में रहने वाले सभी सनातनी हिन्दू हैं। और इन्हें आज नहीं तो कल घर वापसी करनी होगी। इनको धर्म परिवर्तन करना होगा। अगर हम पीछे गए तो इन्हे देश से भागना पड़ेगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि मुगलों ने देश पर एक हजार साल तक शासन किया। इस काल में लाखों हिन्दू मंदिरों को तोड़ने के साथ मां बहनों के साथ बलात्कार किया गया।

 

 

बाबर एक विदेशी आक्रांता था , उसने तमाम हिन्दू मंदिरो को तोड़ने  साथ मां बहनों के साथ हैवानित की ,गुरुकुल को तोड़ता था ,साधु संतो की हत्या करता था ,अगर देश में उनके नाम पर कोई मस्जिद बने तो शर्म की बात है ।  बता दें कि अयोध्या के महंत राजूदास बरेली में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!