बरेली काशीपुर डेमो ट्रेन से डीजल के रिसाब के साथ उठा धुंआ , यात्रियों में मचा हड़कंप

SHARE:

बरेली । सिटी स्टेशन से काशीपुर को जाने वाली डेमो ट्रेन में  बिलवा रेलवे ट्रेक के पास अचानक पीछे वाले इंजन से डीजल का रिसाब होने के साथ धुंआ उठने लगा जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया । ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर अपने अधिकारियों को घटना की सूचना दी।
 गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया बरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त ट्रेन के पिछले इंजन से तेल का रिसाब हो रहा है साथ में धुंआ भी उठ रहा है। घटना की सूचना रेल स्टाफ द्वारा रेलवे अधिकारियों को दी गई । समय रहते रेल कर्मियों द्वारा  आग को बुझा दिया गया, जिससे बड़ा घटना टल गई।
 बरेली -काशीपुर डेमो ट्रेन हर रोज बरेली सिटी से  उत्तराखंड के काशीपुर के बीच चलती है। इस ट्रेन में ज्यादातर दैनिक यात्री सफर करते हैं।घटना की सूचना मिलने पर  रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इसके बाद इंजन के डीजल टैंक को दुरुस्त किया गया।  बाद में ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दी गई।रेलवे  पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि काशीपुर डेमो ट्रेन में स्पार्किंग हुई थी जिसे सही कराके ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। आग की सूचना गलत है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!