स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया

SHARE:

मीरगंज: राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज में मंगलवार को प्राचार्य प्रो. शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्थानीय मीरगंज तहसील के दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया।इसके साथ ही, चयनित ग्राम चुरई दलपतपुर में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

 

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्नाकर दुबे और वीरेंद्र शर्मा ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे से लोगों को अवगत कराना था। छात्रों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ स्वच्छता के महत्व पर बल दिया और सामाजिक जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!