पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की सुविधाओं में किया विस्तार

रेलवे ने ट्रेन के संचालन का किया विस्तार,जाने यह खबर

SHARE:

बरेली : पूर्वोत्तर नें यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई मार्गों पर विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जिसमें प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जंक्शन.-टनकपुर विशेष गाड़ी के अवधि का विस्तार 01 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक किया गया।

Advertisement

 

जिसमें05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी विस्तारित अवधि 01 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक टनकपुर से 04.45 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 05.10 बजे, पीलीभीत से 05.42 बजे, भोजीपुरा से 06.17 बजे, इज्जतनगर से 06.32 बजे, बरेली सिटी से 06.52 बजे, बरेली जंक्शन. से 07.02 बजे, बदायूँ से 07.40 बजे, उझानी से 07.53 बजे, सोरों से 08.20 बजे, कासगंज से 09.00 बजे, सिकन्दरा राव से 09.22 बजे तथा हाथरस सिटी से 10.15 बजे छूटकर मथुरा कैंट 11.06 बजे पहुंचेगी।

 

वापसी यात्रा में, 05061 मथुरा जंक्शन.-टनकपुर विशेष गाड़ी विस्तारित अवधि 01 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक मथुरा कैंट से 16.55 बजे प्रस्थान कर हाथरस सिटी से 17.28 बजे, सिकन्दरा राव से 18.05 बजे, कासगंज से 18.30 बजे, सोरों से 18.55 बजे, उझानी से 19.22 बजे, बदायूँ से 19.35 बजे, बरेली जं. से 20.11 बजे, बरेली सिटी से 20.30 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, भोजीपुरा से 21.03 बजे, पीलीभीत से 21.47 बजे तथा खटीमा से 22.30 बजे छूटकर टनकपुर 23.10 बजे पहुंचेगी।

हालांकि यह गाड़ी मथुरा कैंट स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलाई जायेगी तथा मथुरा कैंट-मथुरा जंक्शन के बीच निरस्त रहेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!