पिता को याद कर भावुक हुए राहुल गाँधी , कही यह बात ,

SHARE:

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 78वीं जयंती है।इस मौके पर राहुल गांधी अपने पिता को याद करते भावुक नजर आए। उन्होंने ट्वीट में राजीव गांधी की एक वीडियो को शेयर किया है। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल-प्रियंका के साथ रॉबर्ट वाड्रा, सांसद केसी वेणुगोपाल और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे। इस मौके पर राहुल गांधी अपने पिता को याद करते भावुक नजर आए। उन्होंने ट्वीट में राजीव गांधी की एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं। मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा उसे पूरा कर सकूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।”

बताते चलें कि भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1984-89 के दौरान पद संभाला था. यह आखिरी बार था जब कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत मिला था. 1991 में लिट्टे के आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!