फतेहगंज पश्चिमी।ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरे कस्बा और ग्रामीण अंचल में अमन और शांति के पैगाम के साथ जुलूस निकाले गए।सुबह से ही क़स्बे की फ़िज़ाओं में नात-ओ-सलाम की सदाएँ गूँजने लगीं। मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों पर महफ़िल-ए-नात का सिलसिला जारी रहा। घर-घर, दुकानों और गलियों को झंडियों, रंग-बिरंगी लाइटों और परचमों से सजाया गया। हर तरफ़ एक रूहानी और पुरनूर माहौल क़ायम था।
सुबह करीब 9 बजे जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, क़ादरी मस्जिद समेत सभी मस्जिदों और मदरसों की अंजुमनें अपने-अपने इलाक़ों से जुलूस की शक्ल में निकल पड़ीं। बच्चे, नौजवान और बुज़ुर्ग सबने इसमें शिरकत की। नात-ख़्वानी, तिलावत-ए-क़ुरआन और सलाम की गूंज से सड़कों का माहौल रोशन हो उठा।
जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए लोधीनगर चौराहे पर पहुँचा। वहाँ पर उलमा-ए-किराम ने तक़ारीर पेश कीं और नबी-ए-करीम की सीरत से इंसानियत को मिलने वाले सबक़ पर रौशनी डाली।
दोपहर तक यह जुलूस बिजली घर पर पहुँचकर दुआ-ए-ख़ैर के साथ मुकम्मल हुआ।
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार चौकी प्रभारी अनूप सिंह दल-बल के साथ मुस्तैद रहे।जुलूस में सभी मस्जिदों के इमाम व तमाम अंजुमनों के अलावा एडवोकेट इमरान अंसारी,ताहिर रजा नूरी,हाजी वाहिद खांन, सरदार अजहरी, राजा भाई, असद अंसारी, मोहम्मद शरीफ, अमान अंसारी, फैजुल अंसारी, नावेद कादरी, असजद अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे




