बरेली : परिवहन विभाग की टीम ने गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें स्कूली वाहनों समेत निजी वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान वाहन चालकों में खलबली मच गईं।थाना प्रेमनगर के नैनीताल रोड़ के गुलाबराय क्षेत्र में आरटीओ नें चेकिंग अभियान चलाया जिसमें स्कूली वाहन समेत कई निजी वाहन के किये चालान किये गए।

इस दौरान पीटीओ अधिकारी विनय कुमार मिश्रा नें बताया मानसी पब्लिक स्कूल व गुलाब राय की वैन के अलावा निजी वाहनों का मानक पूर्ण न होंनें की वजह से चालान किया गया है। इस दौरान पीटीओ अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। टीम को मौके पर देख कर वाहन चालकों में खलबली मच गई थी.

Author: newsvoxindia
Post Views: 94