रमज़ान की तैयारियां शुरू,मस्जिदों में बटी जन्त्री,तरावीह को हाफ़िज़ मुकर्रर

SHARE:

बरेली।रहमतों और बरकतों के रमज़ान का महीना आने वाला हैं इसको लेकर कोतवाली स्थित मोती मस्जिद में हाफ़िज़ चाँद खान जुमे की नमाज़ के पहले रमज़ान की फ़ज़ीलत को बयाँ किया,इस तरह मस्जिद नोमहला शरीफ़ में इमाम मुफ़्ती अब्दुल बाकी ने रमज़ान की इबारत और रहमतों को बयां किया।

Advertisement

 

 

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि 11 व 12 मार्च रमज़ान का महीना शरू हो जाएगा,रमज़ान शरीफ़ को लेकर आज जुमे की नमाज़ के बाद जन्त्री भी बाँटी गई,जन्त्री के मुताबिक़ पहला रोज़ा सहरी का वक़्त सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर ख़त्म हो और रोज़ा इफ़्तार का वक़्त शाम 6 बजकर 23 मिनट पर होगा।

 

 

रमज़ान के आखरी रोज़े की सहरी सुबह 4 बजकर 26 पर खत्म होगी और रोज़ा खोलने का वक़्त शाम 6 बजकर 40 मिनट होगा।मस्जिदों में तरावीह के लिये हाफ़िज़ ए कुरआन मुकर्रर हो चुके हैं।मस्जिद नोमहला शरीफ़ में खत्म शरीफ़ 20 रमज़ान,किला जामा मस्जिद में 26 रमज़ान मोती मस्जिद में 14 रमज़ान,खन्नू मोहल्ले की मस्जिद दादा मियाँ में 14 रमज़ान,सिटी की एक मीनार मस्जिद में 10 रमज़ान,मलूकपुर की मस्जिद मुफ़्ती आज़म हिन्द में 26 रमज़ान,मलूकपुर की लाल मस्जिद में 26 रमज़ान,सुभाष नगर पुरवा बब्बन ख़ाँ बस्ती में साबरी मस्जिद में 21 रमज़ान,कटरा चाँद ख़ाँ गुलड वाली मस्जिद में 6 रमज़ान,घेर जाफर ख़ाँ मस्जिद सुख 27रमज़ान,अमर उजाला स्थित मस्जिद ठेकेदार 26 रमज़ान,सैलानी चौराहा मस्जिद हबीबिया 20 रमज़ान,पुराना शहर रा़ज चौक मस्जिद बारादरी 20 रमज़ान को खत्म शरीफ़ होगा ।रमज़ान नेकियों का महीना हैं इसलिये गरीबो व ज़रूरतमंदों लोगों की मदद करें, रोज़ा इफ़्तार कराये,बीमारों की मदद करें,गरीब बच्चियों की शादियों में मदद करें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!