शीशगढ़। कस्बा शीशगढ़, लखा, जाफरपुर,मानपुर, बूंची, कुतुकपुर,छाँगाटांडा,बंजरिया सहित पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।अलविदा की नमाज के बाद सभी ने मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए दुआ की। अलविदा की नमाज से पहले प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने पुलिस फोर्स के साथ कस्वे में फ्लैग मार्च किया। जो थाना परिसर से शुरू होकर विलासपुर बस अड्डा होकर मोहल्ला गौड़ी होते हुए बरेली बस अड्डा पहुंचकर बापस थाने जाकर समाप्त हुआ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 59