विश्वविख्यात श्री कृष्ण जी की दधिकांदों शोभा यात्रा की तैयारी शुरू, इस बार समिति शहर के सभासदों को करेगी सम्मानित

SHARE:

बरेली। शहर की चंद नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकली जाने वाली श्री कृष्ण की दधिकांदों शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर श्री सीता राम मंदिर प्रांगण में समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई, सभा का संचालन महामंत्री सोमपाल प्रजापति ने किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विचार विमर्श किया और शोभा यात्रा की तैयारी को विस्तृत रूप दिया गया तथा सभी पदाधिकारियों के बीच कार्य का विभाजन भी किया गया, ताकि कार्य अच्छी तरह से संपन्न हो सकें।

 

 

शोभा यात्रा के लिए बैल ठेले व बैंड हेतु एडवांस धनराशि देकर बुकिंग कर ली गई है तथा मंदिर की पुताई ब की सजावट आदि की व्यवस्था भी तय कर ली गई है और शीघ्र ही रंगाई पुताई और सजावट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शीघ्र ही पथ व्यवस्था एवं लाइट व्यवस्था के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जाएगा तथा शोभा यात्रा की विधिवत अनुमति के लिए एक पत्र जिलाधिकारी को भी सौंपा जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ सिविल डिफेंस का भी सहयोग लिया जाएगा तथा शोभायात्रा के मार्ग में आने वाले सभी सभासदों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा, अतिथि गणों की सूची तैयार कर ली गई है और शीघ्र ही निमंत्रण पत्र भी छपने दिए जाएंगे।

 

बैठक में सर्वश्री दिनेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एड0, महामंत्री सोमपाल प्रजापति ,शोभायात्रा संयोजक राजीव निर्भय, शोभा यात्रा उप संयोजक सुरेश दिवाकर व राजेश मौर्य बबलू , मंत्री सुशील गुप्ता, मंत्री सर्वेश गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष पंकज राज वर्मा, प्रदीप सिंह, एवं नरेश चंद्र गुप्ता, आदि ने अपने अपने विचार रखे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!