राजनीति

Exclusive: जड़ी बूटी की दुकान से केंद्रीय मंत्री बनने का सफर करने वाले संतोष गंगवार , जानिए उनसे जुड़ी रोचक बात ,

Advertisement
बरेली से आठ बार  सांसद बनकर जीत का ले चुके है स्वाद ,
रुहेलखंड में भाजपा के चाणक्य के रूप में जाने जाते है संतोष गंगवार ,
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार के बारे में लोग कम ही जानते होंगे कि वह प्रभात आयुर्वेद  भवन के नाम से अपनी दुकान संचालित करते है | संतोष गंगवार का आयुर्वेद की दवाइयों से जुड़ा काम पुस्तैनी है | श्री गंगवार के पिता राम लाल एक कॉलेज में अंग्रेजी के लेक्चरार थे और उनका अपना आयुर्वेद से जुड़ा व्यवसाय भी था | वह सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव ट्योलिया के रहने वाले थे | श्री गंगवार के पिता की मौत के बाद उनके चाचा  पूर्व मंत्री हरीश कुमार गंगवार ने काम संभाला | बाद में संतोष गंगवार ने अपने पिता के व्यवसाय की सभी जिम्मेदारी निभा ली |
आज भी इतने बड़े पदों पर रहने के बाद भी अपने पिता के व्यवसाय की देखभाल करते है |  श्री गंगवार त्योहार के मौके पर खुद पहुंचकर पूजा अर्चना करते है | श्री गंगवार  का यह व्यवसाय प्रभात आयुर्वेद के नाम से टाऊन हाल कुतबखाना बाजार में है | बैसे तो यह श्री गंगवार की यह दुकान चर्चा में नहीं रहती है लेकिन जिसे भी पता चलता है वह यह सुनकर खुश हो जाता है कि उनके सांसद ने कहा से अपना करियर शुरू किया और आज वह सफलता के किस मुकाम पर है |
टाउन हाल की दुकान पर बैठकर राजनीति की दुनिया में रखा कदम
शहर के राजनीतिक पंडित बताते है कि श्री गंगवार के जीवन में उनकी आयुर्वेदिक दुकान का अच्छा खासा महत्व है | श्री गंगवार ने राजनीति के गुण अपने चाचा से सीखें उन्हें अपनाकर अपने जीवन में उतारा |
उन्होंने अपनी टाउनहाल की दुकान पर बैठकर राजनीतिक मीटिंग की ,जनता से अपने संबंध बढ़ाये , शुरूआती चुनाव  भी इसी जगह से लड़े | बाद में चुनावी सफलता मिलने के बाद अपने कुछ तौर तरीके बदले पर अपने पिता के व्यवसाय से मोह नहीं छोड़ा | आज भी संतोष गंगवार समय मिलने पर अपनी दुकान जरूर पहुंचते है |
उनके सहयोगी गुलशन आनंद भी बताते है कि मंत्री  संतोष गंगवार के पिता राम लाल जी कुतुबखाना स्थित दुकान को चलाते थे बाद में इसकी देखरेख का काम संतोष जी ने संभाल लिया | यह दुकान आज भी बाजार में स्थित है |

आपातकाल में संतोष गंगवार ने काटी थी जेल :

संतोष गंगवार का जन्म 1 नवम्बर 1948 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। उनकी उच्च शिक्षा आगरा विश्वविद्यालय और रुहेलखंड विश्वविद्याय से हुई। जहाँ से उन्होंने बीएससी और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की।पढ़ाई के दौरान वह छात्र राजनीति से जुड़े रहे। इंदिरा गांधी की ओर से लगाई गयी इमरजेंसी के दौरान उनको जेल के चक्कर भी काटने पड़े। लगातार 6 बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले संतोष गंगवार देश में आपातकाल के दौरान सरकार विरोधी आंदोलन को लेकर जेल भी जा चुके हैं। वह 1996 में उत्तर प्रदेश भाजपा इकाई के महासचिव बनाए गए थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पार्टी इकाई के कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।13वीं लोकसभा में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ-साथ संसदीय कार्य राज्य मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह विज्ञान एवं तकनीकी राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। राजग सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री रह चुके संतोष गंगवार 16वीं लोकसभा में भी सांसद चुने गए हैं। गंगवार ने अपना पहला चुनाव सन 1981 मे बरेली से भाजपा के टिकट पर लडे जिसमें उनकी हार हुई। 1984 मे हुए आम चुनावों मे वह  दुबारा हारे। उसके बाद वह उत्तर प्रदेश के बरेली से 1989 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। हालांकि 15वीं (2009-2014) लोकसभा में उन्हें कांग्रेस के प्रवीण सिंह ऐरन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

डीजे को लेकर हुए झगड़े में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

भोजीपुरा। मंडप की दावत में डीजे को लेकर हुए झगड़े में दूल्हा और उसके परिजनों…

8 hours

बिलवा ओवरब्रिज पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर महिला की मौत ,बच्चे घायल

भोजीपुरा। बिलवा स्थित बड़े बाईपास पर ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक की चपेट में आकर बाइक…

8 hours

कठिन मेहनत, सादगी और सौम्यता से बरेली वासियों का दिल जीत रहे भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार

संघ से ताल्लुक रखते है प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार अब दिन-रात घनघनाते फोन, हमारा प्रोग्राम लगवा…

10 hours

मुख्यमंत्री आने की खबर से अधिकारियों में मची खलबली, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे

आंवला। आंवला के सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री आने की धमक…

10 hours

तमंचे के साथ युवक को पकड़ा, भेजा जेल

फतेहगंज पूर्वी।गस्त के दौरान पुलिस ने युवक को दबोचा।तलाशी लेने पर युवक के पास से…

11 hours

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

आंवला। आंवला तहसील के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव अतरछेड़ी में लटक रही जर्जर हाईटेंशन…

11 hours