शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अपह्रत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया । जबकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को एक गांव निवासी युवक की किशोरी को थाना खजुरिया जिला रामपुर के गांव उदरा निवासी योगेंद्र बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था।
बताया जा रहा है कि किशोरी का रिश्ते का मामा लगता था। 25 सितंबर को युवक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी टीम के एस आई अमर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर कस्वे के बिलासपुर बस अड्डा से किशोरी को बरामद कर लिया। जबकि आरोपी भागने में सफल रहा। किशोरी को मेडिकल को भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने दबिश दी है। अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
