पुलिस ने 6 भैंस बरामद कर, दो लोगो को किया गिरफ्तार

SHARE:

बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ 6 भैसों को बरामद किया है। पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता में मुकदमा दर्जकर आरोपियों को अग्रिम कार्रवाही के लिए कोर्ट भेज दिया है।

Advertisement

 

थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कस्बे के बाहर एक पिकप गाडी में भैसो को क्रूरता पूर्वक ले जा रहे। उन्होंने मुखबिर की सूचना को सही मानते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम के साथ उन्होंने रहपुरा अण्डर पास के देखा की कब्रिस्तान के किनारे खडी गाडी में दो व्यक्ति भैसो को हाथ पैर बाँधकर क्रूरता पूर्वक लाद रहे है। पुलिस ने तत्काल दोनों व्यक्तियों को पकड लिया उनके कब्जे से 6 भैस बरामद की। जिनके पैर बंधे थे उन्हें पुलिस ने खुलवाया।

 

 

सभी भैस गर्मी की वजह से हाफ रही थीं।जिन्हें पुलिस वालों ने पानी पिलवाया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पूछते हुए तलाशी ली तो एक ने अपना नाम तौसीफ पुत्र सगीर दुसरे ने अपना नाम यासीन पुत्र मासूक अली खाँ निवासी गण मौहल्ला इस्लाम नगर कस्बा व थाना मीरानपुर कटरा जिला शाहजहाँपुर बताया। पकडे गये व्यक्ति के खिलाफ पशु कुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!