पुलिस  अफसरों ने बनखंडीनाथ मंदिर का किया भ्रमण, यात्रा सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा

SHARE:

बरेली ।श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा 2025 के दृष्टिगत बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा थाना बारादरी क्षेत्र अंतर्गत बनखंडीनाथ मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।

 

अधिकारियों ने मंदिर परिसर से लेकर गौसाई गंज की गौटिया , अल्वी चौराहा ,  कब्रिस्तान तिराह , मौर्य गली , सहित पूरे यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद कर यात्रा में सहभागिता और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के साथ सतर्कता बरती जाए।

कांवड़ मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता और उनकी निगरानी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए प्रमुख व्यक्तियों और वॉलंटियर्स की भी तैनाती के निर्देश दिए गए।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारीगण, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक बारादरी, अन्य पुलिसकर्मी तथा सामाजिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!