फरीदपुर में धर्मांतरण की कोशिश का आरोप, पादरी हिरासत में, पुलिस कर रही जांच

SHARE:

 

फरीदपुर, बरेली।  फरीदपुर कस्बे में धर्मांतरण की कोशिश को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक पादरी हिंदू महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पादरी लालजी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंच के नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फर्रुखपुर मोहल्ले में प्रत्येक रविवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है। रविवार को सभा में शामिल होने गए दो युवकों ने आरोप लगाया कि पादरी लालजी ने हिंदू देवी-देवताओं की आलोचना की और जल पिलाकर कहा, “अब तुम सब ईसाई बन गए हो।”

सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने पादरी, उसकी पत्नी, बेटी और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पिताम्बरपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पादरी पांच साल से किराये के मकान में रहकर धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल है। बताया गया कि प्रलोभन के तौर पर लोगों को नौकरी, मकान और शादी का लालच दिया जाता है।

पुलिस ने पादरी के घर से बाइबल, धार्मिक साहित्य और यूनियन बैंक की एक पासबुक बरामद की है, जिसमें संदिग्ध लेन-देन दर्ज हैं। पुलिस उन ट्रांजैक्शनों की भी जांच कर रही है। पादरी ने धर्मांतरण के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह केवल अपने परिवार के साथ प्रार्थना करता है। इंस्पेक्टर फरीदपुर ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही अग्रिम कार्रवाई भी जारी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!