विवादित खलियान की जमीन पर डाले जा रहे लिंटर को पुलिस ने रुकवाया

SHARE:

शीशगढ़।विवादित खलियान की जमीन पर राजस्व निरीक्षक की जाँच के बाद बहेड़ी न्यायालय में बाद दायर होने के बाद भी आज उस विवादित निर्माणाधीन जमीन पर दबंग द्वारा लिंटर डाला जा रहा था।ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने लिंटर रुकबाकर निर्माण कर्ता को यथा स्थिति बनाए रखने को निर्देश दिया गया है।

Advertisement

 

 

ज्ञात हो कि गाँव तिगड़ी निवासी जमीर खान ने एसडीएम बहेड़ी से गाँव के ही महमूद अली खान द्वारा खलियान की जमीन पर अबैध कब्जा करके मकान बनाने की शिकायत की थी।शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक के द्वारा उक्त जमीन की स्थलीय व अभिलेखिए जाँच की।जाँच में उक्त जमीन गाटा संख्या जिसका क्षेत्रफल 0.341 तहसील दस्ता वेजो में खलियान में दर्ज पाई गईं।जिस पर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत बहेड़ी न्यायलय में बाद दर्ज किया गया।और निर्माण कर्ता को अबैध निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी गईं थी।उक्त विवादित जमीन पर आज महमूद अली खान के द्वारा लिंटर डाला जा रहा था।शिकायतकर्ता ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने निर्माण रुकबा दिया है।

 

इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने वताया कि शिकायत पर लिंटर रुकबा कर निर्माण कर्ता को यथा स्थिति बनाए रखने को निर्देश दिया गया है।मकान पूरा बन चुका है।केबल लिंटर डालने को रह गया था।बिबाद की मुझे जानकारी नहीं है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!