बहेड़ी । मंगलवार को ब्लॉक बहेड़ी के पीएम श्री कंपोजिट विघालय रतनगढ़ में पढने वाले छात्र-छात्राएं युगमन टूर हेतु गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहि का भ्रमण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों में उत्साह पूर्वक नई-नई और रोचक जानकारियां ली।
Advertisement
इसके अलावा वनस्पति विज्ञान लैब जीव विज्ञान लैब तथा पुस्तकालय का भी भ्रमण कर जानकारी हासिल की। महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा नी- नई रोचक जानकारियां दी गई।इस दौरान संतोष कुमार, नियाज़ अहमद, तनवीर अहमद, क्रांति गंगवार, कविता, गंगा सिंह व गंगा लक्ष्मी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 35