प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ,करना होगा यह 

SHARE:

 

बरेली।  प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति अवार्ड योजनान्तर्गत ओ0बी0सी0 एवं अन्य छात्रों को टॉप क्लास शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु प्रधानमंत्री यशस्वी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के बाद  मेरिट के आधार पर चयन  होगा। चयनित छात्रों को कक्षा 9-10 में अध्ययन हेतु 75,000 रुपए तथा कक्षा 11-12 में अध्ययन हेतु 1,25,000 रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।  लाभ लेने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट http://yet.nta.ac.in पर करना होगा । योजना हेतु Registration bill be re-opened दिनांक 1 से 11 सितम्बर तक, करेक्शन दिनांक 12 से 14 सितम्बर तक, प्रवेश पत्र दिनांक 20 सितम्बर को तथा परीक्षा तिथि 25 सितम्बर (रविवार) निर्धारित है। यह जानकारी  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी  योगेश पाण्डेय ने दी है।

Advertisement

 

वही आवेदन के लिए ( Other Backward Class (OBC), Economically Backward Class (EBC) and Denotified, Nomadic & Semi-Nomadic Tribes (DNT), माता-पिता /अभिभावक की वार्षिक आय 2,50,000 रुपए (दो लाख पचास हजार रुपए) से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए छात्र के पास एक्टिव वैध मोबाइल नंबर, आधार नंबर (यू0आई0डी0), आधार लिंक बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र (2,50,000 रुपए, दो लाख पचास हजार से अधिक का न हो) एवं जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!