मीरगंज।नगर पंचायत अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा नगर पंचायत में स्थित शमशान भूमि बनईया में महा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।योगेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा “एक पेड़ मां के नाम”पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कार्यक्रम का आयोजन में लोगों को पेड़ों को लगाने के साथ-साथ पेड़ों की देखभाल करने के लिए आग्रह किया गया। सभी को स्वच्छता एवं पेड़ लगाने हेतु शपथ दिलाई गई पर्यावरण को बचाने के लिए, शुद्ध हवा से जीवन को जीने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं जो अपनी मां के नाम पर जीवित रखेंगे। वृक्षारोपण अभियान मे नगर पंचायत लिपिक राजीव गिरी एवं मो0 तस्लीम, राजेश कुमार, अनमोल कुमार, दामोदर ,तथा इस अवसर पर समस्त सम्मानित सभासदगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।उधर धामपुर बायो आर्गेनिक लिमिटेड यूनिट उत्तर प्रदेश द्वारा पर्यावरण के रक्षा हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत 5000 पौधे रोपित किये गए , जिसमे शीशम, कंजी , बोतल ब्रश , सिरसा , जामुन , अमरुद ,नीम आदि पौधों को रोपित किया गये। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द गंगवार कारखाना प्रबंधक ने किया, इसी क्रम में संजय कुमार श्रीवास्तव इकाई प्रमुख ने हमारे जीवन में वृक्षों की महत्त्व के बारे में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को अवगत कराया एवं वृक्षों की रक्षा के लिए शपथ भी दिलाई। सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने ” एक पेड़ माँ के नाम ” थीम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह द्वारा पौधा रोपड़ कर के की गई। उपस्थित अधिकारी अरविंद गंगवार, जय गोपाल चावला, सुमोद सिंह, आजाद सिंह, संजय कुमार सिंह नवीन श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव, आधार सक्सेना, अनिल गुप्ता, आशुतोष कुमार, विजय कुमार शुक्ला, अरविंद राठी एवं समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारी गण ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Advertisement
कॉलेज में प्राचार्य ने लगाया एक पेड़ माँ के नाम
मीरगंज। एक पेड़ माँ के नाम अभियान व पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के अन्तर्गत शनिवार को राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज के महाविद्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर एसके सिंह के द्वारा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया ।साथ ही वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। इसके साथ ही छात्र – छात्राओं द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया ,जिससे पर्यावरणीय उद्देश्यों की हितों की पूर्ति हो सके ।कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार व छायादार आदि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर विजय सिंह बिष्ट, डॉ पारुल जैन, डॉ मो आतिफ खान आलोक त्रिपाठी , वीरेंद्र शर्मा राजेश कुमार नवनीत शुक्ला आदि प्राध्यापकों ने भी वृक्ष रोपित किया l

Author: newsvoxindia
Post Views: 18