शाहजहांपुर। सहयोग संस्था, शाहजहांपुर के सौजन्य से “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान के तहत स्थानीय जिला कारागार में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों में बहुउपयोगी पौधों का रोपण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कटहल, आम, बेल और अंगूर के लगभग 25 पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण केवल हरियाली के उद्देश्य से ही नहीं बल्कि इन पौधों की व्यावहारिक और स्वास्थ्य उपयोगिता को ध्यान में रखकर किया गया। उदाहरण स्वरूप, कटहल का पेड़ न केवल छाया और लकड़ी प्रदान करता है, बल्कि इसके फल का उपयोग बंदियों के भोजन में सब्जी के रूप में किया जाता है। आम का पेड़ गर्मियों में पना बनाने में मददगार होता है, जिससे कैदियों को लू से बचाव मिलता है। बेल का फल पेट संबंधी बीमारियों के लिए लाभकारी होता है और इसके पत्तों का उपयोग पूजा-पाठ में भी किया जाता है।
इस अवसर पर सहयोग संस्था के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने बड़े उत्साह से पौधारोपण में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती तराना जमाल, एडवोकेट श्री शाहनवाज खान, प्रधान श्री अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। संस्था की इस पहल के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने आभार प्रकट करते हुए संस्था के प्रयासों की सराहना की।
यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानवीय भावनाओं से जुड़कर समाज में सकारात्मक संदेश भी दे रहा है।




