वन विभाग ने डंडिया गांव से किया रेस्क्यू, चार ड्रोन और विशेषज्ञों की टीम ने निभाई अहम भूमिका
पीलीभीत।
जिले में पिछले आठ दिनों से दहशत फैला रही आदमखोर बाघिन को आखिरकार वन विभाग की टीम ने गुरुवार को पिंजरे में कैद कर लिया। ऑपरेशन टाइगर के तहत चलाए गए इस सर्च अभियान में थर्मल और हाई-टेक ड्रोन, विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशिक्षित वनकर्मियों की बड़ी टीम शामिल रही। बाघिन की गिरफ्तारी के बाद इलाके में राहत की सांस ली जा रही है।
बता दें कि यह बाघिन बीते आठ दिनों में दो लोगों की जान ले चुकी थी और दर्जनों गांवों में उसका आतंक बना हुआ था। ग्रामीणों में इतनी दहशत थी कि लोगों ने खेतों में जाना बंद कर दिया था और कई इलाकों में स्कूल भी प्रभावित हुए थे।
डंडिया गांव के पास गुरुवार सुबह जब बाघिन की लोकेशन ट्रैक हुई तो वन विभाग की टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में थर्मल इमेजिंग ड्रोन, तीन अन्य ड्रोन, एक्सपर्ट डॉक्टरों और 20 सदस्यीय टीम की मदद से कई घंटों तक घेराबंदी की गई। अंततः बाघिन को सुरक्षित रूप से पिंजरे में बंद कर लिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघिन को पकड़ने में आधुनिक तकनीक और टीमवर्क की बड़ी भूमिका रही। ऑपरेशन को “ऑपरेशन टाइगर” नाम दिया गया था, जो लगातार आठ दिनों तक चला।
बाघिन को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। इस सफल अभियान के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम की सराहना की है।
