मोबाइल की रोशनी में चमका PDA का संकल्प, इंजीनियर अनीस अहमद ख़ान की अगुवाई में मीटिंग सफल

SHARE:

वोटर जोड़ो अभियान को मिला नया आयाम, बरेली की सियासत में PDA की मजबूत दस्तक

बरेली।बिजली की आंखमिचौली भी जनसंकल्प को रोक नहीं सकी। कैंट विधानसभा क्षेत्र के मढ़ीनाथ नेकपुर में देर रात समाजवादी पार्टी की PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) बैठक मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऐतिहासिक ढंग से संपन्न हुई। इस पूरी बैठक का नेतृत्व  इंजीनियर अनीस अहमद ख़ान द्वारा किया गया,  जिनकी प्रेरणादायक मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा फूंकी।

 

जहां बिजली गायब रही, वहीं कार्यकर्ताओं का जोश गगनचुंबी रहा। बैठक में दर्जनों बूथ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और 2027 विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर मजबूती लाने की रणनीति पर विस्तार से मंथन किया।

बैठक में विशेष तौर पर उस वर्ग पर ध्यान दिया गया, जिनके वोट अभी तक नहीं बने हैं। इंजीनियर अनीस अहमद ख़ान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर कार्यकर्ता अपने इलाके में जाकर नए वोटरों को जोड़ने की जिम्मेदारी ले।

उन्होंने कहा कि PDA कोई नारों की राजनीति नहीं, यह सामाजिक न्याय की जमीनी क्रांति है। हमारा मकसद है कि हर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदार बने।

फ़ोटो न्यूजवॉक्स

बैठक की खास बात यह रही कि बिजली न होने के बावजूद पूरी बैठक मोबाइल की रोशनी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इससे कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता और पार्टी के प्रति समर्पण का स्तर साफ झलकता है।
इंजीनियर अनीस अहमद ख़ान ने कहा कि जहां कार्यकर्ताओं का जज़्बा हो, वहां अंधेरा भी रोशनी बन जाता है। यह मीटिंग बताती है कि हम सिर्फ बात नहीं करते, ज़मीन पर बदलाव की शुरुआत कर चुके हैं।

इंजीनियर अनीस ने युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया को अपने हथियार की तरह इस्तेमाल करें और समाजवादी पार्टी के PDA मॉडल को जन-जन तक पहुँचाएं।उन्होंने कहा कि अब लड़ाई सिर्फ मैदान में नहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी है। युवाओं की तकनीकी शक्ति ही बदलाव की रफ्तार तय करेगी।

इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष क़ादिर अहमद ने भी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक है और PDA मॉडल उसके भरोसे का केंद्र बन रहा है। हमें मुद्दों की राजनीति करनी है, न कि जाति या धर्म की।

बैठक में नवीन कश्यप, दीपक कुमार, वीरेंद्र प्रधान, अमर सिंह कश्यप, अतुल भारती, सतीश कुमार, शशांक सक्सेना बंटी सहित कई जमीनी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने बूथ स्तर से लेकर विधानसभा तक पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!