पति -पत्नी  हज के लिए रवाना, लोगों ने दम्पति को दी शानदार विदाई 

SHARE:

मीरगंज (बरेली )। सऊदी अरब स्थित मक्का मदीना जाना हर मुसलमानों का सपना होता है।  हर वर्ष लाखों की संख्या में देश भर के मुसलमान वहां जाते हैं। मंगलवार को तहसील मीरगंज के गांव दुनका के 2 लोग हज के लिए रवाना हो गए।हज को रवाना होने वालों में अतीक बेग और उनकी पत्नी शकीला बेगम शामिल हैं। रवाना होने से पहले इन लोगों को गांव के लोगों ने विदाई दी और उनकी सकुशल यात्रा की कामना की।

Advertisement

 

 

 

विदाई देने वालों में पूर्व प्रधान अनवार खां, सहकारी साधन समिति के उपसभापति शाहनवाज, तालिब खां, हसीब बेग, शाबाज खान, आसिव बेग, शादाब अहमद, जुबैर बेग, नाजिम हुसैन, अफ़राज़ हुसैन और उनके रिश्तेदार और परिचित के अलावे कस्बे के लोग भी मौजूद रहे।  लोगों ने गले मिलकर उन्हें हज के लिए रवाना किया। हज जाने वालों का नेतृत्व कर रहे तोसीव बेग ने बताया कि वे लोग गांव से दिल्ली तक कार से हाजी लोगों को छोड़ने गए। वहां से हवाई मार्ग से मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे। हज पर जा रही शकीला बेगम ने कहा कि यह हमारी खुशनसीबी है कि अल्लाह ने हमें हज के लिए चुना।मक्का व मदीना शरीफ़ मे इबादत कर खूब दुआएं मांगनी है मुल्क, परिवार के लिए।अतीक बेग ने कहा कि दिल में एक ही दुआ लेकर जा रहा हूं कि हमारे हज को खुदा कुबूल कर ले। कोई गलती हो तो माफ कर दे और गुनाहों से बचाए। मेरी खुशनसीबी है कि आज खुदा ने यह दिन दिखाया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!