रोमांचक मुकाबलों में आसिफ और अफरीदी बने मैन ऑफ द मैच
बरेली, 3 नवंबर 2025। निशांत पटेल स्पोर्ट्स हब में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत आज दो रोमांचक क्रिकेट मुकाबले खेले गए।
पहले मैच में पार्थ 11 ने एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी को कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पार्थ 11 के कप्तान आशू मिश्रा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 117 रन बनाए। अर्पित तरफदार ने 39 और उमेश कुमार ने 27 रन जोड़े।

एसआरएमएस के लिए अनुज शर्मा ने तीन और ओम हरि यादव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएमएस की टीम 18वें ओवर में 112 रन पर सिमट गई। पार्थ 11 के लिए आसिफ राजा और प्रसून गंगवार ने तीन-तीन विकेट झटके। शानदार गेंदबाजी के लिए आसिफ राजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में 11 टाइगर्स ने क्लब एबीसी को 25 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 टाइगर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। रियाज अफरीदी ने 56, अजीम राजा ने 28 और क्रांति ने 20 रन बनाए।
एबीसी क्लब के लिए आशु ने तीन, विशाल वर्मा और आशीष चंद्र ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में एबीसी क्लब 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सका। कप्तान विशाल वर्मा ने 76 और हनी ने 27 रन बनाए। 11 टाइगर्स के लिए नाजिम खान ने तीन और रियाज अफरीदी ने दो विकेट झटके। अफरीदी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पहले मैच का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पूरन लाल लोधी ने किया, जबकि दूसरे मैच का उद्घाटन श्री उमेश कठेरिया (सदस्य, एससी-एसटी आयोग, उत्तर प्रदेश) व रविन्द्र सिंह राठौड़ (डायरेक्टर, कोऑपरेटिव बैंक) ने किया।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दुष्यंत गंगवार, डॉ. आदेश गंगवार, अनिल गंगवार, वंश उपाध्याय सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजन के राकेश कुमार (मैनेजिंग ट्रस्टी, अनुष्का ट्रस्ट) ने सभी अतिथियों व प्रायोजकों — एनएचपीसी, एसजेवीएन, पावर ग्रिड, एनटीपीसी — का आभार व्यक्त किया।



