पंचायत चुनाव 2026: जिलाधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजर को दिया प्रशिक्षण, 

SHARE:

बरेली, 02 सितम्बर।

त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2026 की तैयारियों के तहत आज तहसील आंवला स्थित स्वर्ण पैलेस गेस्ट हाउस में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने की।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर सर्वे करें और मतदाता सूची का सही-सही सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की भ्रांति या त्रुटि नहीं होनी चाहिए। “बीएलओ केवल सही ढंग से सत्यापन के बाद ही नाम जोड़े या काटें। निर्वाचन प्रक्रिया में आपकी भूमिका अहम है, इसे पूरी निष्ठा और गंभीरता से निभाएं,” जिलाधिकारी ने कहा।

मोबाइल ऐप से काम करने वाले बीएलओ को मिलेगा प्रोत्साहन

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का प्रयोग करने वाले अधिकारियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। जिन बीएलओ ने सबसे अधिक मतदाता प्रविष्टियां कीं, उन्हें नकद पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा।

  • प्रथम पुरस्कार – ₹10,000
  • द्वितीय पुरस्कार – ₹8,000
  • तृतीय पुरस्कार – ₹6,000
  • सांत्वना पुरस्कार (5 बीएलओ को) – ₹3,000

29 सितम्बर तक फार्म-11 जमा करना अनिवार्य

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने कहा कि सभी बीएलओ 29 सितम्बर 2025 तक घर-घर जाकर फार्म-11 पर सूचना एकत्र कर उसकी प्रति संबंधित तहसील कार्यालय में अवश्य जमा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हर बीएलओ अपने मोबाइल पर ई-बीएलओ ऐप में रजिस्ट्रेशन करा ले और मतदाता गणना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह, खंड विकास अधिकारी समेत सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!