बरेली-मथुरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा: मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की मौत, रातभर कुचलता रहा शव

SHARE:

बदायूं: बरेली-मथुरा हाईवे पर बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की जान चली गई। हादसे के बाद महिला का शव पूरी रात हाईवे पर पड़ा रहा और उस पर गुजरते वाहनों ने शव को बुरी तरह कुचल दिया। सोमवार सुबह राहगीरों ने जब क्षत-विक्षत शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई।

यह हादसा रविवार देर रात बिनावर क्षेत्र के गांव ढकिया के पास हाईवे किनारे बने एक मंदिर के नजदीक हुआ। किसी तेज रफ्तार वाहन ने महिला को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला। अंधेरे और ट्रैफिक की आवाजाही के बीच शव रातभर वहीं पड़ा रहा, जिस पर से कई वाहन गुजरते रहे।

सोमवार सुबह ग्रामीणों की नजर क्षत-विक्षत शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव के अवशेष एकत्र किए और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने कपड़ों से पहचान करते हुए बताया कि मृतका मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और अक्सर राजमार्ग किनारे घूमती देखी जाती थी। वह लोगों से मांगकर खाना खाती थी और स्थायी रूप से किसी एक स्थान पर नहीं रहती थी।

बिनावर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि शव की हालत बेहद खराब थी, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर माना जा रहा है कि वह विक्षिप्त थी। मामले की जांच जारी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!