तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से धान की फसल चौपट

SHARE:

 

शीशगढ़। पिछले दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। सोमवार और मंगलवार को अचानक हुई तेज बारिश के कारण खेतों में खड़ी पकी हुई धान की फसल गिरकर चौपट हो गई। खेतों में पानी भर जाने से फसल सड़ने का खतरा बढ़ गया है।

किसानों का कहना है कि इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन समय से पहले आई बारिश ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में गिरी धान की बालियों में पानी भर जाने से अब फसल के पूरी तरह नष्ट होने की आशंका है।

किसानों ने बताया कि उनकी 6 महीने की कमाई इसी फसल पर निर्भर थी। घरेलू खर्च, बच्चों की पढ़ाई और शादी-ब्याह के इंतजाम इसी आमदनी से पूरे होते हैं। अब फसल बर्बाद होने से किसानों की आर्थिक हालत पर गहरा असर पड़ने वाला है।

किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से हुई इस बर्बादी में प्रशासन को सर्वे कराकर उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए, ताकि वे आगामी सीजन के लिए फिर से खेती शुरू कर सकें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!