बरेली । मीरगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह गुला रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर ट्रेन से गिरकर पीएसी सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई । सिपाही सीएम योगी के आवास पर सुरक्षा में तैनात था । सिपाही देर रात किसी ट्रेन से गिरकर ट्रेन की ही चपेट में आ गया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर नगर के मंडोरा गांव का रहने वाला अंकुर 47 बटालियन पीएसी गाजियाबाद में तैनात है। उसकी इन दोनों उसकी ड्यूटी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा में लगी हुई है । बताया जा रहा है कि पीएसी के सिपाही अंकुर देर रात किसी ट्रेन से लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। इस दौरान वह अचानक चलती ट्रेन से सिपाही गिर गया उसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।
एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने बताया कि थाना मीरगंज क्षेत्रान्तर्गत गूला फाटक के पास रेलवे ट्रैक के पास पीएसी के जवान का छत-विक्षत शव मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशंका इस बात की है कि पीएसी में तैनात अंकुर की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19