वन स्टाप सेंटर पर पब्लिक मीटिंग का आयोजन

SHARE:

बरेली ।  महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के क्रम में आज मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल की अध्यक्षता में वन स्टाप सेंटर में पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने वन स्टाप सेंटर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने एवं केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं को आम जनमानस तक पहुँचाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Advertisement

 

जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी साथ ही वन स्टॉप सेंटर बरेली में दी जाने वाली सुविधाओं जैसे- काउंसलिंग, पैरामेडिकल, विधिक परामर्श, पुलिस चौकी आदि के विषय में जानकारी दी गयी। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की नवीन श्रेणीवार धनराशि की जानकारी दी, जिसमें बालिका के जन्म पर रूपये 5000, बालिका के एक वर्ष टीकाकरण पूर्ण होने पर रूपये 2000, कक्षा 01 में प्रवेश पर रुपये 3000, कक्षा 06 में प्रवेश पर रुपये 3000, कक्षा 09 में प्रवेश पर रूपये 5000, कक्षा 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण कर 02 वर्षीय या अधिक अवधि का डिप्लोमा करने पर रुपया 7000 की धनराशि दिए जाने का प्रावधान है।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!