समर कैंप के दौरान कबड्डी मैच का आयोजन

SHARE:

मीरगंज। शुक्रवार को समर कैंप के दौरान मीरगंज के सन्त मंगल पुरी इंटर कालेज में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया जिसमें ब्रदर स्क्वाड की टीम ने इंडियन योद्धा को पांच पॉइंट से हरा दिया।बता दें कि इस समय शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों ने ग्रीष्म कालीन की छुट्टियां पड़ चुकी हैं।मीरगंज के सन्त मंगल पुरी इंटर कालेज में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें खो खो कबड्डी, अंताक्षरी, वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग, ड्राइंग, चैस, कैरम, लूडो, वालीबॉल, क्रिकेट इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा हैं।

 

 

शुक्रवार को यू.पी.योद्धा टीम के कप्तान उपदेश की टीम ने कुल 12 अंक बनाये ,जबकि ब्रदर स्क्वाड टीम के कप्तान अतुल की टीम ने 17 अंक बनाये और अतुल की टीम को विजयी घोषित किया गया। इस अवसर पर कालेज के उप प्रबंधक बाबा अरविन्द गिरी, प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता, उप प्रधानाचार्य सुभाष गंगवार, शेर सिंह ललित गंगवार, अम्बा प्रसाद, ललित सक्सेना इत्यादि उपस्थित रहें। पी टी आई हरस्वरुप ने रेफरी की भूमिका निभाई।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!