मेडिकल नर्सिंग एवं केन बैम्बू में प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित 

SHARE:

बरेली। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उद्यमिता विकास अनुभाग-9, उ०प्र० कानपुर द्वारा जनपद बरेली में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग (पिछड़ी जाति) योजनार्न्तगत प्रशिक्षण हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के माध्यम से चलाया जायेगा, प्रशिक्षण हेतु निर्धारित ट्रेड मेडिकल नर्सिंग एवं केन बैम्बू में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षार्थियों के चयन के सम्बन्ध में 33 प्रतिशत महिलाओं एवं 04 प्रतिशत दिव्यांगजनों का चयन किया जाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल एवं उसकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदन आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति (आई०एफ०एस०सी० कोड सहित), दिव्यांग प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है, एक फोटो, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर, लाभार्थी के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण
Advertisement
प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां ऑनलाइन आवेदन वेबसाइड diupmsme.gov.in  पर दिनांक 15 जुलाई 2024 कर सकते हैं। आवेदक जनपद बरेली का निवासी होना अनिवार्य है आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!