शीशगढ़ । थाना क्षेत्र के गांव भुड़ासी निवासी जयपाल पुत्र नेतराम ने गांव के ही कुछ लोगों पर गाली गलौज व रास्ते में घेरकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी के आरोप में थाने में शिकायत की है।पीड़ित जयपाल ने बताया शुक्रवार शाम 4 बजे गांव के ही महिपाल की दुकान से एक गुटखा मांगा। गुटखा मांगने पर उपरोक्त मुझे गाली देने लगा। विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की।
थोड़ी देर बाद मै आम के बाग में जा रहा था,।फिर हिमांशु व चार लोगों ने मुझे रास्ते में घेर लिया,और मुझे मारने को लिपट गए।बचाने को मेरा भाई व उसकी पत्नी आई तो उनके साथ भी मारपीट की भाई की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की है।शोर होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पीड़ित ने बताया भाई के सिर में चोट लगी है।तथा मेरे भी गुम चोट लगी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 13