बरेली । दिल्ली स्थित संसद मार्ग मस्जिद में समाजवादी पार्टी की सियासी बैठक पर विवाद गहराता जा रहा है। इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर मस्जिद के इमाम मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी को पद से हटाने की मांग की है।
मौलाना शहाबुद्दीन ने आरोप लगाया है कि मस्जिद की पवित्रता भंग करते हुए वहां राजनीतिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। इतना ही नहीं, इस बैठक में महिलाओं की भी मौजूदगी रही, जो इस्लामी परंपराओं के खिलाफ बताया गया है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि मस्जिद केवल इबादत के लिए होती है, ना कि किसी पार्टी के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए। मौलाना ने कहा कि मस्जिद में ऐसे लोग भी मौजूद थे जिनका पहनावा शरीयत के अनुरूप नहीं था, जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
इस पूरे मामले के लिए उन्होंने मस्जिद के वर्तमान इमाम मोहीबुल्लाह नदवी को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें इमामत से हटाने की मांग की। साथ ही दिल्ली सरकार से यह भी अपील की कि किसी भी राजनीतिक विचारधारा से जुड़े व्यक्ति को मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलों की जिम्मेदारी न दी जाए।
मौलाना शहाबुद्दीन ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस पत्र पर गंभीरता से विचार करेगी और धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
