मेष, आज के दिन परिवार में सुख एवं सौभाग्य की वृद्धि होगी शत्रु एवं विरोधी शांत होकर आपसी समझौता कर लेंगे।
वृष, आज के दिन रोजी रोजगार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तथा बौद्धिक क्षमता कुछ मंद पड़ सकती है वाद विवाद से दूर रहे।
मिथुन, आज के दिन अधिक खर्च करने से बचे धन आगमन के मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं शारीरिक सुख स्वास्थ्य में कमी आ सकती है।
कर्क, आज के दिन हाथ में लिए समस्त कार्य सफलता। पूर्वक पूर्ण होंगे नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है।
सिंह, आज के दिन अन्यथा अनावश्यक खर्च करने से बचना होगा बौद्धिक क्षमता में कमी आएगी सज्जनों मित्रों जनों परिजनों से पूर्ण सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा।
कन्या, आज के दिन पुत्रादिको की उन्नति होगी तथा घर परिवार में आनंद बना रहेगा रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी।
तुला, आज के दिन आत्म बल में वृद्धि हो सकती है आर्थिक समस्या बढ़ सकती है गंभीरता से अपने कार्य को पूर्ण करें।
वृश्चिक, आज के दिन भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी स्त्री परिवार का उत्तम सुख सानिध्य प्राप्त होगा राजकीय न्यायालय संबंधी कार्यों में प्रगति होगी।
धनु, आज के दिन परिजनों रिश्तेदारों के साथ संबंध सामान्य नहीं रह पाएंगे ।स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्यों में विलंब हो सकता है।
मकर, आज के दिन भूमि भवन वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है कोई स्थिर लाभ भी हो सकता है। आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ सकती है ,तथा वाणी व्यवहार से आप सबको आकर्षित कर सकते हैं।
कुंभ, आज के दिन राजकीय एवं न्यायालय संबंधित कार्यों में विलंब होगा तथा परिश्रम के मनोनकुल फल नहीं प्राप्त होगा परिजनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त नहीं होगा।

मीन, आज के दिन सावधानी बनाकर रखें मित्र एवं परिजनों से विवाद उत्पन्न हो सकता है ।नौकरी व्यवसाय रोजी रोजगार में बाधा उत्पन्न हो सकती है अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
पौष मास
शुक्ल पक्ष:
हेमंत ऋतु
3 जनवरी 2025
दिन शुक्रवार
चतुर्थी तिथि धनिष्ठा नक्षत्र
राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 तक
लाभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया 9:00 से 10:30 तक
शुभ चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 तक
