घर के सामने गालियां देने को मना करने पर दबंगो ने घर में घुसकर सिर फोड़ा

SHARE:

शीशगढ़।कस्बे के मोहल्ला शरीफ नगर निवासी युवक के घर के सामने रात्रि में कुछ लोग गाली गलौच कर रहे थे।आरोप है कि गालियां देने को मना करने पर दबंगो ने घर में घुसकर युवक को पीटकर उसका सिर फोड़ दिया।बचाने आए परिजनों को भी पीटा.जिनके गुम चोटे आई है।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल को भेज दिया।घायल लईक अहमद पुत्र कल्लू निवासी शरीफ नगर ने पुलिस को वताया कि शुक्रवार रात्रि 8बजे मोहल्ले के ही अताउर रहमान,जकीर अहमद और मोहम्मद सैफ घर के सामने गालियां दें रहे थे।उसनें गाली देने को मना किया तो उपरोक्त ने घर में घुसकर पीटकर उसका सिर फोड़ दिया।बचाने आए परिजनों को भी पीटा.जिनके गुम चोटे लगी हैं।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!