रक्षाबंधन पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर भाइयों के दीर्ध आयु की कामना ,

SHARE:

बरेली। भाई बहन के रिश्तों का त्योहार रक्षाबंधन जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से बहन शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों के राखी बांधने के लिए अपने अपने भाइयों के घर पहुंचने शुरू हो गई थी। बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर रेशम की डोर बांधकर अपने भाइयों के दीर्ध आयु की कामना की । भाइयों ने परंपरानुसार अपने बहनों को उपहार देने के साथ आशीर्वाद दिया। बहनों ने बताया कि वह हमेशा से समय से अपने भाइयों के राखी बांधने के लिए आती है। इस बार भी वह समय से अपने भाई के घर पहुंची है। भाइयों ने राखी बांधने के बाद उन्हें उपहार भी दिए है।

एक बहन ने यह भी कहा कि योगी सरकार का रक्षाबंधन पर रोडवेज द्वारा फ्री यात्रा देने का प्रयास बहुत अच्छा है। इससे वह अपने भाइयों के घर समय से और आसानी पहुंच सकी है।

 

इस बार दो दिन मनाया जा रहा रक्षाबन्धन

भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व को लेकर लोगों में संशय बना हुआ था , कि त्योहार 30 को मनाये या फिर 31 अगस्त को।त् ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार 31 अगस्त रक्षाबंधन मनाना श्रेष्ठ होगा।भारत में रक्षाबंधन त्योहार काफी पुराना है इसे लेकर तरह-तरह की मान्यताएं है लेकिन प्रचलित तौर पर कहा जाता है कि बहनें अपने भाइयों की लम्बी आयु की कामना करते हुए रक्षा सूत्र बांधती है जिसे हम आम भाषा में राखी भी कहते हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!