सोमवार को हाईवे पर रही कावरियों की धूम, भगवा रंग में रंगा हाइवे, शिव भक्तों ने शिवलिंग पर किया

SHARE:

ओमकार गंगवार, संवाददाता

मीरगंज (बरेली)। पवित्र माह सावन के तीसरे सोमवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार और ब्रज घाट से जल भर कर कावर लेकर शिव मंदिर में जलाभिषेक करने हेतु आने वाले कावरियों की हाईवे पर सुबह भोर सवेरे से ही काफी धूम रही जिससे एक बारगी हाईवे भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया। और जगह जगह शिव में आस्था रखने वाले तमाम सेवक रास्ते में भोले के भक्त कावरियों को रोककर चाय और केला फल वितरित करते हुए दिखे। नजारा कौतूहल का विषय बन गया।

डीजे से बज रहे भोले के भजनों पर कावरियों के साथ दर्शक भी झूमते दिख रहे थे। तो वहीं मीरगंज क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार तिवारी एवं मीरगंज कोतवाली एसओ प्रयागराज सिंह भी पुलिस बल के साथ अपने पूरे हाइवे क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से जुटे दिखे। जिससे कि कावरियों को कोई दिक्कत परेशानी न हो सके। हाइवे की एक साइड रामपुर -बरेली मार्ग को बिल्कुल कावरियों के चलने हेतु ही सुरक्षित कर दिया गया। और बड़े वाहनों को कई जगहों पर हाइवे किनारे रोक कर खड़ा कर दिया गया।

 

 

छोटे मझोले वाहन एवं रोडबेज बसें ही बरेली दिल्ली मार्ग पर गुजरते दिखे। जिससे कि सफर करने वाले अन्य यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। तहसील प्रशासन की ओर से बनाये गये टैंट पिण्डाल में स्वाथ्य विभाग के फार्मासिस्ट संदीप कटियार, विनय पाल सिंह भदौरिया व डा0 आदित्य कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य में लगे रहे। और तहसील प्रशासन की ओर से मीरगंज के क्षेत्रीय लेखपाल कृष्ण कुमार एवं अनिल कुमार के साथ ही जलपान की व्यवस्था में जुटे अनिल कुमार शर्मा भी कावरियों को शीतल जल और केले आदि वितरण करते रहे। समाजवादी पार्टी के मीरगंज विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश गंगवार भी अपने कार्यकर्ता शिवम सक्सेना के साथ कावरियों को केले वितरित करते दिखे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!