शीशगढ़। बारावफात के जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को शीशगढ़ पुलिस अलर्ट हो चुकी है। जिसके मद्देनजर आज बुधवार को इंस्पेक्टर राधेश्याम की अध्यक्षता में थाना परिसर में सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर राधेश्याम ने साफ चेताया कि बारवीं के जुलूस में किसी भी कीमत कोई नई परम्परा नहीं डालने दी जाएगी। जुलूस शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग कर जुलूस तय रास्ते से ही निकाला जाए।
कोरी अफवाहों पर कोई ध्यान न दें।खुरापातियो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। खुरापात करने बाले को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना भी रसूखदार या किसी भी पार्टी का हो,उसकी जगह जेल में ही होगी।इस अवसर पर कस्वा व ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3