खबर कॉम्पैक्ट : धौरा टांडा में हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत,

SHARE:

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौरा टांडा में बड़ा सड़क हादसा
हादसे में दो महिलाओं की मौत
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

  • बरेली : भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौरा टांडा में गुरुवार 1 बजे हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई।जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा के गांव सेड़ा निवासी राकेश कुमार कश्यप की पत्नी मीना व बेटी सुशीला छोटी बेटी आरुषि भोजीपुरा के गांव परेबा मोहम्मद अली स्थित अपने मायके मे बीमार भतीजे को देखने मंगलवार को गई थी।आज  मीना अपनी दोनो बेटियों के साथ अपने भतीजे चमन कश्यप की बाइक से अपनी ससुराल सेड़ा जा रही थी। बाइक पर मीना और उसकी 15 वर्षीय बेटी सुशीला पीछे बैठी थी । बाइक की टंकी पर तीन वर्षीय आरुषि भी बैठी थी। वही चमन बाइक चला रहा था। दोपहर एक बजे के आसपास  देवरनिया नदी के समीप चमन ने ट्रक को बांयी साइड से ओवरटेक किया। इसी दौरान सामने गड्ढा आ जाने से बाइक उछली तो बाइक से उछलकर मीना और सुशीला सड़क पर गिर गई ।इतने मे ही ट्रक पीछे से आ गया । और मां बेटी के ऊपर से ट्रक अगला पहिया उतर गया।दोनों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!