- बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने लग्जरी कार चुराने व उनके पार्ट्स अलग अलग कर बेचने वाले कैफ को किया गिरफ्तार, Advertisement
- कैफ अपने साथी गुलफाम के साथ मिलकर घटना को देता था अंजाम,
- इज्जतनगर पुलिस को फरार गुलफाम की तलाश,
बरेली । इज्जतनगर पुलिस ने कर्मचारी नगर के मिनी बाईपास से लग्जरी गाड़ियों को चुराकर उनके पार्ट्स अलग अलग कर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास तीन लग्जरी गाड़ियों के इंजन के साथ दो हथोड़े को भी बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक मोहम्मद कैफ मिनी बाईपास पर अंनत मोटर वर्कशॉप के नाम से गैरज चलाता है।
इज्जतनगर पुलिस को कैफ के साथी गुलफाम की भी तलाश है जो किला थाना क्षेत्र में अपनी कबाड़ की दुकान चलाता है। बताया यह भी जा रहा है कि कैफ और गुलफान अपने बहेड़ी के एक मित्र समीर के साथ लग्जरी कारों की चोरी के साथ उन्हें कटवाने का भी काम किया करते थे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 14