खबर कॉम्पैक्ट ।।कार और डंपर की टक्कर में आग लगने से 8 जिंदा जले,

SHARE:

  •  भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दभौरा खंजनपुर के पास बड़ा हादसा,
  •  हादसे में 8 जिंदा जले
  • मौके पर एसएसपी सहित तमाम अधिकारी पहुंचे,
  •  कार और डंपर की टक्कर में आग लगने से 8 जिंदा जले,

बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दभौरा खंजनपुर के पास शनिवार करीब 12 बजे आर्टिगा कार और डंपर में आग लगने से 8 लोग जिंदा जल गए। बताया यह जा रहा है कि आर्टिगा कार सवार किसी शादी समारोह को अटेंड करके घर वापस जा रहे थे । इसी दौरान कार पिंचर होकर डंपर में जा घुसी , जिसमें मौके पर एक बच्चा सहित 8 लोगों की मौत हो गई। सूचना प्राप्त होने पर बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!