खबर कॉम्पैक्ट :भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर मीरगंज सीओ को दिया ज्ञापन, निस्तारण न होने पर 17 दिसंबर से धरना प्रदर्शन

SHARE:

1- भाकियू ने सीओ मीरगंज को दिया ज्ञापन,

2- किसानों ने  पुलिस दुनका पर लगाया आरोप,

3- किसानों ने ज्ञापन में कहा कि निस्तारण न होने पर 17 दिसंबर को देंगे धरना,

मीरगंज : थाना शाही की चौकी दुनका पर किसानों की समस्याओं पर कार्रवाही  नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसान परेशान है जिसके कारण भारतीय किसान यूनियन ने पुलिस चौकी पर धरना 17 दिसंबर  से धरना प्रदर्शन देने का निर्णय लेते हुए मीरगंज सीओ डॉ दीप शिखा अहिबरन सिंह को ज्ञापन सौंपा।

 

ज्ञापन में बताया गया कि पीड़ित किसान सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर कन्हैया लाल गुप्ता अब्दुल वाहिद व आदि किसानों की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होने से किसानों में आक्रोश है।ज्ञापन देने वालों में सत्य प्रकाश गुप्ता, चौधरी सुधीर बालियान, महावीर सिंह अब्दुल वाहिद के साथ अन्य किसान शामिल रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!