नीरज मौर्य को आंवला लोकसभा का सांसद बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।आंवला लोकसभा की सीट पर भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप व सपा प्रत्याशी नीरज मौर्या का मुकाबला दिन भर दिलचस्प रहा।कभी बीजेपी तो कभी सपा आगे दिन भर रही।शाम तक लोगों की धड़कने कांटे की टक्कर के मुकाबले के परिणाम को देखने के लिए बेचैन रही।कभी नीरज मोर्या आगे तो कभी नीरज मोर्य पीछे रहे।अंतिम राउंड में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नीरज मौर्या ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को 15969 वोटो से पछाड़कर जीत दर्ज की।

Advertisement

 

 

 

जीत का परिणाम सुनते ही फतेहगंज पूर्वी मे समाजवादी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई।लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।नीरज मौर्य को आंवला लोकसभा का सांसद बनने पर शुभकामनाएं व बधाई दी।बधाई देने वालों में फतेहगंज पूर्वी के पूर्व अध्यक्ष शब्बीर अहमद, रामसेवक शर्मा, वली अहमद ,बुधपाल यादव, गया प्रसाद, शायरइलियास, जहीर, मुनीश यादव समेत तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!