ओमकार गंगवार,
मीरगंज (बरेली) विगत दिनों जल स्तर से बढ़ने से रामगंगा ने विकराल रूप धारण करते हुए खादर इलाके में उगाई गई फसलों में जल भराव कर मीरगंज इलाके के गोरा पुल और कैलाश गिरी बाबा मढ़ी स्थलों पर बने पुलों की एप्रोच रोड को निशाने पर ले लिया और रास्ते का कटान कर चार पहिया बाहन गुजरने तक का रास्ता नहीं छोड़ा।
और जब रामगंगा में जल स्तर घटना शुरू हुआ तो क्षेत्र के श्यामपुर गांव के समीप जमीन का कटान करते हुए एक गरीब का आशियाना अपने हांसिए पर ले लिया और घर कटकर रामगंगा के आशेष में समा गया। जिससे गरीब परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया। जिससे अन्य गंगा के समीप वर्ती गृहस्वामियों की नींद उड़ गयी है।
बता दे कि जनपद बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र के गाव श्यामपुर में रामगंगा नदी के तेज बहाव में हिताब सिंह का पक्का मकान पूरी तरह समा गया। देखते ही देखते मकान मलबे में तब्दील हो गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि नदी का पानी लगातार किनारे काट रहा हैए जिससे और घरों पर खतरा मंडरा रहा है।रामगंगा के कटान के चलते ग्रामीण नदी के किनारे बैठे हुए है और पानी के कम होने की दुआ कर रहे है।पिछले कुछ दिनों से बारिश के रुकने के चलते नदी के पानी में कुछ कमी देखी गई है।
लेकिन अब नदी के कटान शुरू करने पर खादर क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।आलम यह है कि खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किसानों की सैकड़ों बीघा फसल मे पानी भर गया है जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही है।




