बरेली । कुंभ को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने वायल पोस्ट का संज्ञान लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जमकर ख़ातिर दारी की। आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आकर दूसरे धर्म पर टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगता नज़र आया। पकड़ा गया आरोपी युवक मैजान रिज़वी हैं । पुलिस अब युवक को जेल भेजने की तैयारी में हैं।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए लिखा था कि हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं । मुसलमानों तुम जिहाद करो। ये 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा। इस मामले पर विहिप नेता केके शंखधार ने फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट देखा। इसके बाद एडीजी बरेली और यूपी पुलिस को टैग कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सीओ पंकज श्री वास्तव ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।