Categories: नेशनल

व्यापारी का कातिल बेटा निकला , यह थी वजह , पुलिस ने किया खुलासा

Advertisement
यूपी के मैनपुरी में एक बेटे ने अपने पिता की इसलिए हत्या की थी क्योंकि उसका पिता मार्केट से रुपये उधार लेने का विरोध कर रहा था।  इस बात से आक्रोशित हुए  कलयुगी बेटे ने अपने पिता छत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी । इसके बाद  बेटे ने  लूट की घटना दिखाने के लिए घर का सामान तितर बितर करने के साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के  डीवीआर को गायब कर दिया था।  आज पुलिस ने  मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक हत्यारे पुत्र ने  खुद वादी बनकर थाना में पिता की हत्या की एफ0आई0आर0 भी दर्ज कराई थी।
घटना थाना किशनी इलाके के कस्बा कुसमरा की है, यहां के रहने वाले प्लाइवुड व्यवसायी सन्तोष शर्मा बीती 24 अगस्त की रात्रि अपने घर की छत पर सो रहे थे, उसी समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी, घर के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी पुलिस को गायब मिली थी। मृतक  सन्तोष शर्मा के छोटे बेटे श्याम ने घटना की एफ0आई0आर0 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी थी। घटना के बाद इलाका पुलिस गहराई से पड़ताल में जुट गयी। घर के अन्दर से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर गायब होने व कुछ अन्य संदिग्ध  गतिविधियों को देखते हुए पुलिस की शक की सुई मुुकद्दमें में वादी मृतक व्यवसायी सन्तोष शर्मा के छोटे बेटे श्याम के ऊपर जाकर टिक गयी, पुलिस द्वारा गहनता से की गई पड़ताल में व्यवसायी मर्डर काण्ड की परतें खुलतीं चली गयी।
एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि  मृतक व्यवसायी सन्तोष शर्मा का छोटा बेटा गलत सोहबत में पड़ गया था,  उसने मार्केट से उसने करीब 1 करोड़ 40 लाख रूपया उधार ले लिया था, करीब 48 लाख रूपया बैंक का कर्जा था। बड़ी रकम के उधार लेने की बात सामने आने के बाद पिता और पुत्र में  नाराजगी हो गई थी । मृतक सन्तोष शर्मा अपने बेटे की गलत सोहबत व मार्केट से ली गयी उधारी का विरोध कर रहे थे। इसी के चलते कलयुगी बेटे श्याम ने  24 अगस्त की  रात्रि  को छत पर सो रहे अपने पिता संतोष शर्मा की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी।  कोई सुराग न बचे इसके लिए उसने खून के धब्बों को भी इधर उधर छत पर फैलाया जिससे लगे कि बाहर से आकर किसी ने हत्या की है। इसके अलावा उसने घर के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी निकाल कर फेंक दिया। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद वादी बनकर घटना की एफ0आई0आर0 थाना किशनी में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी।  पुलिस ने तकनीकी मदद से इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया , पुलिस ने जब व्यवसायी बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल लिया।  हालांकि पुलिस को हत्याकांड के खुलासे के लिए काफी प्रयास करने पड़े थे।
Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

19 mins

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

20 mins

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

1 hour

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

2 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

2 hours

छः दिवसीय हजरत शेख हिसामुद्दीन का सालाना उर्स शुरू

देवरनिया । नगर पंचायत देवरनियाँ में छः दिवसीय हजरत शेख हिसामुददीन उर्स थाने वाले मियाँ की मजार पर प्रति वर्ष लगने वाला…

2 hours